नोखा में दो मंजिला इमारत पर चढ़ा सांड, उतारने के लिए बुलानी पड़ी क्रेन

नोखा में दो मंजिला इमारत पर चढ़ा सांड, उतारने के लिए बुलानी पड़ी क्रेन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा। (पुखराज शर्मा) नोखा शहर की रोड़ा रोड़ इलाके में एक सांड ना केवल घर में घुस गया बल्कि वह सीढ़ियों के रास्ते छत पर चढ़ गया। सांड सीधे दूसरी मंजिल की छत पर पहुंच गया। यहां पहुंचकर सांड जब इधर-उधर भागने लगा तब जाकर लोगों को इसका पता चला। इसके बाद लोग छत पर पहुंचे, लेकिन उन्हें देखकर सांड और अधिक भागने लगा। लोगों ने उसे उतारने के कई प्रयास किए, लेकिन नाकामयाब रहे।

इसके बाद कुछ लोगों ने सांड को उतारने के लिए क्रेन का उपयोग करने की सलाह दी। जिस पर क्रेन बुलाई गई। छत पर कुछ लोगों ने सांड की आंखों पर पट्‌टी बांधी। इसके बाद उसे क्रेन से बांधा गया और नीचे उतारा गया।इस दौरान मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। इस अवसर पर रणजीत नाई, श्रवण लुहार, जगदीश बिश्नोई, राधेश्याम करनानी, कन्हैयालाल, हरिशंकर, ओमप्रकाश नाई, बाबूलाल सुथार आदि सांड को उतारने में मदद की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |