
प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों के विरोध में बसपा करेगी सोमवार को प्रदर्शन






बीकानेर। प्रदेशभर में पिछले काफी दिनों कमजोर वर्गों व महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गये है। आये दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म व मारपीट व कमजोर वर्ग के लोग के साथ मारपीट तक की घटनाएं लगातार हो रही है इसके विरोध में बहुजन समाज पार्टी की ओर से सोमवार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। बसपा नेता कमल बापेऊ ने बताया कि 18 अक्टूबर को सुबह कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर आए दिन बढ़ रहे अपराधों व अन्याय के विरोध में एक ज्ञापन सौपेंगे। इस मौके पर बसपा के जिला प्रभारी चम्पालाल देशप्रेमी ,जिला अध्यक्ष प्रताप राम कांटिया ,पूनमचन्द गोयल ,अनिल लिलड़ ,मनोज श्रीदेव , ओमप्रकाश मोमासर ,भगीरथ जेगला, तारुराम नायक ,तारू राम कोलायल ,ओमप्रकाश सींथल ,मामराज परिहार एवं सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे ।


