
बीकानेर: बिजली गुल होते ही बीएसएनएल का नेटवर्क गायब, टावर पर जनरेटर नहीं, बैटरियां भी खराब






बीकानेर। बासी-बरसिंहसर और आसपास के गांवों के लोगों के लिए बिजली कटौती होती ही सभी से संपर्क कट जाता है। बिजली गुल होते ही गांवों की संचार सेवा ठप हो जाती है। ऐसे में इमरजेंसी सेवा में किसी से मदद भी नहीं मिल पाती है। हालात यह हो जाते हैं कि जब तक बिजली नहीं आती तब तक मोबाइल बच्चों को खिलाैना बन जाता है क्योंकि उसमें नेटवर्क ही नहीं मिलता जिससे की किसी से बात की जा सके। नेटवर्क की समस्या पहले यह समस्या कुछ इलाकों में ही थी, लेकिन धीरे-धीरे क्षेत्र के सभी गांवों के लोगों के सामने यह समस्या खड़ी होती जा रही है। बिजली नहीं होने पर मोबाइल में नेटवर्क नहीं रहता है, बरसिंगसर में बीएसएनएल को छोड़कर बाकी कंपनियों के टावर के संचालन के लिए बिजली कनेक्शन के साथ जेनरेटर की व्यवस्था भी की गई है, लेकिन बीएसएनएल जनरेटर तो दूर की बात बैटरियां भी खराब है बिजली गुल होते ही नेटवर्क बंद हो जाते हैं। ग्राहकों ने बताया कि इलाके में बिजली फाल्ट होने या सप्लाई प्रभावित होने पर बिजली नहीं रहती है तो मोबाइल का नेटवर्क गायब हो जाता है।


