वेतन नियमतीकरण की मांग को लेकर बीएसएनएलकर्मी भड़के,दिया ज्ञापन - Khulasa Online वेतन नियमतीकरण की मांग को लेकर बीएसएनएलकर्मी भड़के,दिया ज्ञापन - Khulasa Online

वेतन नियमतीकरण की मांग को लेकर बीएसएनएलकर्मी भड़के,दिया ज्ञापन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीएसएनएल कर्मचारियों व अधिकारियों के सयुक्त मंच एयूएबी,नई दिल्ली के राष्ट्रीय आहवान के तहत महाप्रबन्धक एन राम को वेतन नियमतीकरण की मांग को लकर ज्ञापन सौंपा।एयूएबी ,बीकानेर के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन ने बताया कि पिछले कुछ समय से बीएसएनएल मे कार्यरत स्टाफ को वेतन का भुगतनान समय पर नहीं किया जा रहा तथा तथा इसी मांग को लेकर 25 जून को भोजनवाकाश में एयूएबी के सदस्यो द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया था। ज्ञापन देने वालों में बीएसएनएलईयू के परिमण्डल अध्यक्ष कमल सिंह गोहिल,एयूएबी के जिला संयोजक गुलाम हुसैन, एगोटा के जिला सचिव मदन पुरी, एसएनईए के जिला सचिव महेश व्यास,सेवा के जिला सचिव मनोज चौहान, एआईबीएसएनएलईए के राजेश शर्मा, टेपू के जिला सचिव मो हुसैन, एफएनटीओ के जिला सचिव प्रमोद गहलोत तथा एयूएबी के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन शामिल थे। इससे पूर्व एयूएबी के कार्यालय में सभी यूनियनस के जिला सचिवों व सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें सरकार द्वारा बीएसएनएल की 4जी सेवाओं में निर्मित बाधाओं की वजह से बीएसएनएल और कर्मचारियों के दिन प्रतिदिन अंधकारमय होते जा रहे भविष्य पर विस्तार से चर्चा की गयी तथा सरकार से मांग की गयी कि अक्टूबर 2019 में बीएसएनएल के रिवाईवल पैकेज मे किए गये वादों को तुरन्त पूरा किया जावें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26