बीएसएफ के अधिकारियों ने पेश की मिसाल, हर किसी को भी करना चाहिए ऐसा

बीएसएफ के अधिकारियों ने पेश की मिसाल, हर किसी को भी करना चाहिए ऐसा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीएसएफ अधिकारियों ने सड़क पर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश की है। दरअसल हुआ यूं कि मंगलवार को बीएसएफ डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ अंतर्राष्ट्रीय सीमा भ्रमण पर थे। जब डीआई राठौड़ रणजीतपुरा से बज्जू की ओर जा रहे थे तो भारत माला रोड पर एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला। पूछताछ करने पर सामने आया कि वह व्यक्ति बस व मोटरसाईकिल के दुर्घटना में घायल हो गया था। डीआईजी राठौड़ ने देखा कि घायल व्यक्ति को इलाज की जरूरत है। उन्होंने तुरंत अपने साथ चल रहे जवानों की सहायता से घायल व्यक्ति को गौडू स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां घायल व्यक्ति का उपचार किया गया। बता दें कि कई केस सामने आते है जब दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने की बजाय लोग उसका वीडियो बनाते है। लोग कार्रवाई के डर से हादस स्थल पर रूकते भी नहीं है। ऐसे में कई बार घायल व्यक्ति दम तोड़ देते है। ऐसा नहीं करना चाहिए, घायल व्यक्ति को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया जाना चाहिए, ऐसा करने से किसी प्रकार की कोई कार्रवाई होती।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |