
भाई ने चचेरी नाबालिग बहन से किया रेप, पीडि़ता बनी मां






जोधपुर। जोधपुर के खेड़ापा थाना इलाके में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक किशोर ने अपनी नाबालिग चचेरी बहन के साथ बार-बार रेप (क्रड्डश्चद्ग) किया जिससे वह गर्भवती (क्कह्म्द्गद्दठ्ठड्डठ्ठह्ल) हो गई. अब इस पीडि़ता ने बेटी को जन्म दिया है. नाबालिग ने जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में शुक्रवार को बेटी को जन्म दिया. उसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ. पीडि़ता दसवीं कक्षा में पढ़ती है. उसके साथ उसके चाचा के बेटे ने ही रेप किया जिससे वह गर्भवती हो गई. आरोपी चेचेरा भाई भी नाबालिग बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी की उम्र की पुष्टि के लिए उसके स्कूल का रिकॉर्ड निकलवा रही है.
जानकारी के अनुसार पीडि़ता के परिवार ने लोकलाज के चलते पहले यह बात छुपा कर रखी. लेकिन अब पुलिस और बाल कल्याण समिति की ओर से लगातार की गई काउंसलिंग के बाद आखिरकार पीडि़ता और उसके परिजनों ने जुबान खोली तो हकीकत सामने आई है. रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली इस घटना में पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत रेप का मामला दर्ज किया है.
नवजात को शिशु गृह को सौंपेंगे
अब पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जायेगा. इधर प्रसव के बाद नाबालिग छात्रा की स्थिति में सुधार है. परिजनों और पीडि़ता को नवजात को अपनाने से इनकार कर दिया है. बताया जा रहा है कि उसके परिजन नवजात को बाल कल्याण समिति के मार्फत शिशु गृह को सौंपेंगे.


