
ब्रेकिंग: बरसिंहसर में युवक की मौत, रेसक्यू जारी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। देशनोक थाना इलाके में स्थित बरसिंहसर गांव में निर्माणाधीन कुंई धसने से एक युवक की मौत हो गई।
मृतक मजदूर नागौर का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मौके पर है और रेसक्यू जारी है। बताया जाता है कि पलाना जांगला रोड पर करीब 4 बजे के आसपास निर्माणाधीन कुंई धस जाने से युवक की मौत हो गई।


