Gold Silver

ब्रेकिंग : बीकानेर के लिए राहत की खबर- 3 मरीज हुए ठीक, रिपोर्ट आई निगेटिव, सीएमएचओ मीना ने की पुष्टि

 खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिला प्रशासन के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सतत प्रभावी प्रयास किए जा रहे है। इन्ही प्रयासों से अभी अभी सम्पूर्ण जिले के लिए राहत की खबर प्राप्त हुई है कि जिले के तीन पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है और इनकी हालत में सुधार देखा गया है।बता दें कि पीबीएम अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से तीन की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसकी पुष्टि सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीना ने की है। उन्होंने बताया कि इन तीनों में से दो तबलीगी जमात वाले है और एक महिला जो मृतक महिला की रिश्तेदार है। इन तीनों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है। इन तीनों को क्वारेंटाइन किया गया है ।
बता दें कि इन तीन मरीजों सहित चुरू जिले के 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ कर पीबीएम अस्पताल के चिकित्सकों बड़ी कामयाबी हासिल की है।

Join Whatsapp 26