ब्रेकिंग: बीकानेर रीट नकल कांड : मास्टरमाइंड तुलसीराम का गुर्गा गिरफ्तार

ब्रेकिंग: बीकानेर रीट नकल कांड : मास्टरमाइंड तुलसीराम का गुर्गा गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर रीट नकलकांड प्रकरण में माटरमाइंड तुलसीराम कालेर के साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही गंगाशहर थानाधिकारी रानीदान द्वारा की गई। आरोपी की पहचान गंगाशहर चौधरी कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय राकेश पुत्र रेवंतराम जाट के रूप में बताई जा रही है। थानाधिकारी राणीदान चारण ने बताया राकेश मुख्य अभियुक्त तुलसाराम कालेर का साथी है। राकेश के घर पर ही नकल से जुड़ी गतिविधियां होती थी।

बता दें कि 25 की रात से 26 की सुबह तक गंगाशहर पुलिस ने महिला सहित पांच जनों को दबोचा था। इनमें तीन परीक्षार्थी भी थे। इसी कार्रवाई से मिले इनपुट के आधार पर जेएनवीसी सहित प्रदेश के अन्य जिलों के कुल पांच और नकलची पकड़े गए। वहीं अब कालेर का  राकेश जाट भी पकड़ा गया है।

सरगना तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ नहीं लगा 

रीट परीक्षा में नकल कराने के गिरोह का सरगना चाणक्य कोचिंग इंस्टीट्यूट का संचालक तुलसाराम  पुलिस के हाथ नहीं लगा है। उसकी तलाश में चूरू स्थित उसके पैतृक गांव और अजमेर में आरपीएस पत्नी के ठिकानों पर नजर रखी जा रही है। तुलसाराम खुद भी पुलिस में रह चुका है। इसलिए पुलिस के हथकंडों से पूरी तरह वाकिफ होने के कारण उसने अपना मोबाइल बंद कर रखा है। इसलिए पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं कर पा रही।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |