
अभी-अभी : बीकानेर/ करंट से गाय की मौत, लोगों में आक्रोश, मौके पर पहुंची पुलिस





खुलासा न्यूज, बीकानेर। विद्युत विभाग की लापरवाही फिर जानलेवा बनी है। विद्युत पोल के करंट से गाय की मौत हो गई। यह घटना देशनोक के विश्वकर्मा चौक की है, जहां पोल में करंट से गाय की मौत हो गई। मौके पर लोग विद्युत विभाग के खिलाफ लामबंद हुए है। घटना की जानकारी मिलते ही देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची है। अभी तक विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे है।
