Gold Silver

ब्रेकिंग – बीकानेर/ जहरीली शराब बनाने की फैक्ट्री पर रेड, हिस्ट्रीशीटर की है फैक्ट्री !

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। अभी अभी जसरासर पुलिस ने स्प्रिट वाली जहरीली शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी की है । जसरासर थानाधिकारी देवीलाल सहारण मय टीम ने यह कार्रवाई की हैं। खुलासा न्यूज़ से बातचीत में एसएचओ देवीलाल ने बताया कि यह फैक्ट्री बैरासर में मिली है। पता चला है की फैक्ट्री जसरासर थाने के एक हिस्ट्रीशीटर की है। फैक्ट्री में 6 ड्रम स्प्रिट, दो सीलिंग मशीनें, पव्वे, ढ़क्कन व टंकियों सहित कई सामान मिले हैं। फ़िलहाल पुलिस कार्यवाही कर रही है । मौक़े पर मुलज़िम वगेराह नहीं मिले है । बताया जाता है की पुलिस की भनक लगने से आरोपी मौक़े से फ़रार हो गए ।

Join Whatsapp 26