
ब्रेकिंग : बीकानेर सहित प्रदेशभर में पिछले 24 घंटे में 6 मौत, 326 नए पॉजिटिव केस, पढि़ए जिलेवार अपडेट






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में बीकानेर सहित प्रदेशभर में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई व 326 नए पॉजिटिव केस सामने आए है।
जिनमें जयपुर3, भरतपुर में एक, धौलपुर में एक, बीकानेर 1 मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल संक्रमितो का आंकड़ा 13542 हो गया है। अब तक प्रदेश में कुल 313 लोगों की मौत हो चुकी है। आज सबसे ज्यादा जयपुर में 60,धौलपुर में 55,पाली 34,जोधपुर से 35 मरीज मिले है।


