
युवक व युवती की नहर व डिग्गी में डूबने से मौत





बीकानेर। बीकानेर जिले में बीते चौबीस घंटों के दरम्यान पानी में डूबने से युवक व युवती की मौत हो गई। इनमें से युवक की नहर में तो युवती की पानी के कुंड में डूबने से मौत हुई है। मृतक के पिता बरजू गांव निवासी किशनाराम ने इस आशय की मर्ग रिपोर्ट पूगल पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 03 अक्टूबर को उसके पुत्र प्रकाश की इन्दिरा गांधी नहर की आरडी 684 में डूबने से मौत हो गई।
उधर मृतका के पिता दासौड़ी निवासी ने हदां पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 02 अक्टूबर को उसकी बेटी कविता दासौड़ी गांव स्थित अपने घर में बने पानी के कुंड से पानी निकालने के लिए गई थी। जहां उसका पैर फिसलने से वह कुंड में जा गिरी और डूबने से उसकी मौत हो गई।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |