
सडक़ के किनारे खड़े डंपर को चार जनों ने किया आग के हवाले



बीकानेर। डंपर को आग के हवाले करने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला रोडा निवासीऋषिराज पुत्र धुड़सिंह ने चार व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने घटना नोखा बाईपास स्थित श्रीबालाजी होटल के पास की बताई है। परिवादी ने बताया कि तीन अक्टूबर को रायसर निवासी शिवराज पुत्र शेराराम, कमल किशोर पुत्र सहीराम, राजवीर पुत्र बाबुलाल व सेवड़ी निवासी अन्नाराम पुत्र पन्नाराम ने मिलकर उसके वाहन डंपर नंबर आरजे 07 जीसी 4846 में आग लगा दी। जिससे डंपर जलकर नष्ट हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

