बीकानेर में बोलेरो पर हमला प्रकरण : युवकों की हालत गंभीर, बदमाशों की गिरफ्तारी में पुलिस नाकाम - Khulasa Online बीकानेर में बोलेरो पर हमला प्रकरण : युवकों की हालत गंभीर, बदमाशों की गिरफ्तारी में पुलिस नाकाम - Khulasa Online

बीकानेर में बोलेरो पर हमला प्रकरण : युवकों की हालत गंभीर, बदमाशों की गिरफ्तारी में पुलिस नाकाम

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पेट्रोल फेंक जीप में आग लगाने वाले मामले में पुलिस अपराधियों के गिरफ्तार करने में नाकाम रही है। हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस को कई सुराग हाथ लगे है जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे। फिलहाल ताजा अपडेट यह है कि बोलेरो कैम्पर में झुलसे दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह है पूरा मामला
बोलेरो कैम्पर में सवार चार जनों पर जानलेवा हमला करने के आरोप में नोखा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। ड्यूटी अधिकारी सुेरश यादव ने बताया कि परिवादी विकास ने सुरेन्द्र बिश्नोई, गोविंददान, राहुल, रेवंत सिंह व सात आठ अन्य के विरू8 जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी के अनुसार विकास, पृथ्वीसिंह, शांतिलाल बोथरा और अजीत सिंह सोमानी हॉस्पीटल जा रहे थे। ओमप्रकाश कोठारी के घर के सामने पहुंचे तो एक अन्य बोलेरो कैम्पर में सवार आरोपियों ने घेर लिया। गाड़ी में टक्ककर मारी और बोतलों में भरा पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। किसी प्रकार बाहर निकले। शांतिलाल व अजीत बुरी तरह झुलस गए। विकास के भी चोटें आई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26