कँवरसेन लिफ्ट नहर में गिरी महिला का शव बरामद

कँवरसेन लिफ्ट नहर में गिरी महिला का शव बरामद

बीकानेर। जिले के महाजन कस्बे के बीच से गुजरने वाली कंवरसेन लिफ्ट नहर में रविवार शाम को गिरी महिला का शव सोमवार शाम को नहर से बरामद हो गया। स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
गौरतलब है कि राजमार्ग 62 पर स्थित आर्मी टॉवर के पास रविवार शाम को नहर किनारे कपड़े व चप्पल आदि पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कपड़ों व चप्पल आदि से महिला की पहचान कस्बे के वार्ड संख्या 6 निवासी 30 वर्षीया रोशन पुत्री आसक खां के रूप में हुई। महिला के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस व महिला के परिजनों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में तलाशी अभियान चलाया परन्तु नहर में पानी अधिक होने व बहाव तेज होने के साथ-साथ अंधेरा हो जाने से रविवार को कोई सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह फिर नहर में तलाश शुरू की गई। परन्तु दोपहर तक स्थानीय गोताखोर पस्त हो गए। बाद में महाजन सीआई रमेश कुमार न्योल ने बीकानेर उच्चाधिकारियों से वार्ता कर 12 सदस्यीय एसडीआरएफ टीम बुलाई। इस टीम ने नहर में तलाशी अभियान चलाया। शाम को टीम ने घटना स्थल से कुछ ही दूर नहर से महिला का शव बरामद कर लिया। मृतका के पिता आसक खां ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि मृतका मानसिक रूप से बीमार थी एवं कई माह से दवाई चल रही थी। रविवार को वह बीमारी से परेशान होकर नहर में कूद गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |