Gold Silver

बीकानेर/ मटका गली में संदिग्ध हालात में मिला शव, अभी तक नहीं हुई शिनाख्त

 

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । रात्रि लगभग 07.45 बीकानेर में रेलवे स्टेशन के पास, मटका गली में, थाने के पीछे, एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में मिला है। इसकी उम्र लगभग 60 से 65 वर्ष लग रही है।
शव की शिनाख्त अभी तक नही हो पाई है ।

शव की स्तिथि व दुर्गन्ध को देखते हुवे अनुमान है कि यह शव लगभग दो से तीन दिन पुराना हो सकता है ।
सूत्रों के मुताबिक उक्त व्यक्ति मटका गली में ही बने जर्जर क्वार्टर जैसे स्थान पर अपना जीवन यापन करता था।

कोटगेट थाना क्षेत्र के पदाधिकारियों की देखरेख में खिदमतगार खादिम सोसाइटी के शोएब भाई व हाज़ी जाकिर भाई व मो.अख्तर (नगर निगम कर्मचारी )ने एम्बुलेंस में डालकर पी बी एम अस्पताल पहुंचाया।

पी बी एम अस्पताल मे असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर के सेवादारों ने पुलिस प्रशासन की देखरेख में शव का डॉक्टरी मुवायना करवाकर पी बी एम अस्पताल के मोर्चरी कक्ष में रखवाया ।

अधिक जानकारी हेतु कोटगेट थाना व पी बी एम पुलिस चौकी बीकानेर में संपर्क करे।

Join Whatsapp 26