
बोर्ड भाजपा का,फिर भी भाजपाईयों की भी नहीं हो रही सुनवाई






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर नगर निगम में पिछले साढ़े छ:साल सालों से भाजपा का बोर्ड है। लेकिन पिछली भाजपा बोर्ड की तरह इस बार भी भाजपाई अपने वार्डों में समस्याओं के समाधान नहीं होने पर प्रदर्शन कर रहे है। हालात यह है कि पिछले डेढ़ साल से भी भाजपा बोर्ड होने के बाद भी उनके काम नहीं होने की शिकायत लगातार आ रही है। सोमवार को भी भाजपा जस्ससूर गेट मंडल के अध्यक्ष मुकेश ओझा की अगुवाई में भाजपाईयों ने नगर निगम में प्रदर्शन कर नालों की नियमित सफाई नहीं होने पर रोष जताया है। प्रदर्शनकारियों ने रोष जताया कि अभी तो मानसून शुरू भी नहीं हुआ कि बीकानेर में आई दो बरसात ने साफ सफाई की पोल खोल दी है। जस्सूसर गेट स्थित नाले की सफाई नहीं होने पर रविवार को आई बारिश के कारण नाले ओवरफ्लो हो गया और सड़कों पर गंदला पानी फेल गया। जिससे यहां से आने वाले राहगीरों को खासी परेशानी हुई और यहां रहने वालों लोगों का बदबू से जीना मुहाल हो गया। प्रदर्शन करने वालों में भाजपा नेता जे पी व्यास,पार्षद प्रतिनिधि जुगल आचार्य,फारूख पठान सहित अनेक भाजपाई शामिल रहे।
आवारा पशुओं को पकडऩे के लिये भाजपा पार्षद की हो रही अनसुनी
उधर वार्ड नं 2 सुधा आचार्य भी आवारा पशुओं को पकडऩे के लिये नगर निगम में पिछले लंबे समय से गुहार लगा रही है। शुक्रवार को भी एक आवारा पशुओं को पकडऩे के लिये गाड़ी बुलवाने पर नहीं आने की स्थिति में सोशल मीडिया के जरिये अपनी अनेक बार अपनी पीड़ा जता चुकी है। कुछ माह पहले भी निगम में यह शिकायत भी कर चुकी है। यहीं नहीं अनेक भाजपाई पार्षद दबी जुबां में वार्डों में साफ-सफाई,पर्याप्त लाइट व्यवस्था नहीं होने की शिकायत कर चुके है। किन्तु उनकी सुनवाई नहीं हो रही।


