बोडा जमकर मतदान जागरुकता अभियान में चला रहे है, शत प्रतिशत मतदान करवाने का लिया संकल्प - Khulasa Online बोडा जमकर मतदान जागरुकता अभियान में चला रहे है, शत प्रतिशत मतदान करवाने का लिया संकल्प - Khulasa Online

बोडा जमकर मतदान जागरुकता अभियान में चला रहे है, शत प्रतिशत मतदान करवाने का लिया संकल्प

बीकानेर। बच्चो के परीक्षा तैयारी अवकाश के चलते भी आज मतदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित हुए। शिक्षा विभाग के स्वीप प्रभारी अधिकारी अनिल बोड़ा ने राजकीय एम एस स्कूल और हर्षों का चौक बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के कार्यक्रम देखे संध्या भोजक और सुशील बोहरा के प्रभार में अच्छी संख्या में दोनो विद्यालयों में मतदान शपथ सहित कई कार्यक्रम आयोजित हुए। हर्षों का चौक स्कूल में तो कई क्विज भी आयोजित हुई इस दौरान बोड़ा ने सभी बच्चो को अपने घर वालो और आस पास के लोगो को शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए घर घर जाकर आमंत्रित करने को कहा।इसके अलावा आज गोगा गेट स्कूल,अंग्रेजी माध्यम एल बी डी स्कूल,जवाहर भीनासर, कोचरो का चौक स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों में स्वीप कार्यक्रम आयोजित हुए।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी नोखा,कोलायत, बज्जू,पांचू, लूणकरणसर, डूंगरगढ़, पूगल और खाजूवाला के विभिन्न सरकारी के साथ प्राइवेट स्कूलों ने भी जोर शोर से अभियान में भाग लिया। हिमतसर गांव में तो सरकारी विद्यालयों के बच्चो ने पूरे गांव में प्रचार रैली निकाल लोगो को मतदान हेतु प्रेरित किया। इसी प्रकार रणजीतपुरा, बिज्जेरी मे भी मतदान जागरूकता रैली निकाली गई तो दासूदी में भी तथा कोलायत सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय ने भी कई कार्यक्रम आयोजित किए। उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अनिल बोड़ा ने बताया कि कल नो बैग डे को अधिकतम संख्या के साथ स्वीप कार्यक्रम आयोजित होगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26