भीखाराम चांदमल ने विशालकाय केक बनाकर दिया मतदान करने सन्देश - Khulasa Online भीखाराम चांदमल ने विशालकाय केक बनाकर दिया मतदान करने सन्देश - Khulasa Online

भीखाराम चांदमल ने विशालकाय केक बनाकर दिया मतदान करने सन्देश

भीखाराम चांदमल ने विशालकाय केक बनाकर दिया मतदान करने सन्देश 

बीकानेर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग की ओर से लगातार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इसी कड़ी में आज बीकानेर के मसाला चौक में फूड कार्निवल आयोजित किया गया इस फूड कॉर्नर में विभिन्न तरह की खान खाद्य सामग्री की स्टाल लगाई गई इन खाद्य सामग्री की स्टालों की विशेषता यह थी कि जितनी खाने पीने की वैरायटी आती उनका जम्बो वर्जन प्रदर्शित किया गया। भीखाराम चांदमल की ओर से 3 गुणा 6 फीट का विशालकाय केक बनाया गया जिसकी थिकनेस 6 इंच रखी गई। भीखाराम चांदमल के मीडिया हैड ज्ञान गोस्वामी ने बताया कि आनेवाले चुनाव में लोग अधिक से अधिक मतदान करें इसके लिए लोगों को प्रेरित किया गया।
भीखाराम चांदमल की स्टाल पर लगा 6 फिट 3 3 फिट का स्वीट केक को सम्भागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान, जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरिशंकर आचार्य समेत अनेक अधिकारियों ने मिलकर केक काटा । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी गई थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26