
सामूहिक योग शिविर का बोडा ने किया निरीक्षण






बीकानेर। 26 जनवरी को लेकर प्रशासन द्वारा सामूहिक योग का कार्यक्रम रखा गया है। इसी के चलते स्कूलों में इसका अभ्यास करवाया जा रहा है। शुक्रवार को उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा अनिल बोड़ा ने मुरलीधर व्यास नगर अंग्रेजी माध्यमि विद्यालय के पास पार्क में चल रहे सामूहिक योग अभ्यास का निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रभारी रामेंद्र हर्ष, शारीरिक शिक्षक संतोष नायक, गणेश पुरोहित, रोहित बिश्नोई, उम्मेद रंगा सहित सभी कार्मिक करीब 500 विद्यार्थियों को नियमित अभ्यास करवा रहे है।


