
जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष,करीब 6 घायल,पीबीएम में भर्ती






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के जामसर थानान्तर्गत एक जमीन को लेकर बुधवार सुबह हुए खूनी संघर्ष में करीब 6 जने घायल हो गये है। जिन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि इस प्लांट को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसको लेकर जमीन के मालिकाना हक रखने वाले व्यक्ति का आरोप है पुलिस में भी पूर्व में शिकायत की थी। फिर भी पुलिस ने शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया। फिलहाल मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस का जाब्ता लगा दिया गया है।


