भाइयों की आपसी मारपीट में बहा खून,थाने में परस्पर मामले दर्ज - Khulasa Online भाइयों की आपसी मारपीट में बहा खून,थाने में परस्पर मामले दर्ज - Khulasa Online

भाइयों की आपसी मारपीट में बहा खून,थाने में परस्पर मामले दर्ज

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के पांचू थाना क्षेत्र के नाथूसर गांव की रोही में 2 भाइयों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने के परस्पर मामले दर्ज करवाए हैं। थानाधिकारी विकास बिश्नोई के अनुसार परिवादी हरिराम जाट निवासी लालमदेसर मगरा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि नाथूसर रोही में उसका खेत है। हर वर्ष चौमासे में बारानी खेती करते हैं। मंगलवार को खेत में बीजान को लेकर दोपहर करीब ढाई बजे वह अपने पुत्र सुभाष, वीरेंद्र मजदूर सहीराम पिकअप गाड़ी से खेत नाथूसर पहुंचे। जैसे ही खेत के गेट में प्रवेश किया तो पहले से छिपकर बैठे भाई सुखाराम ने अपने पुत्र रामप्रसाद व महेश के साथ मिलकर जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी, जेई व झाबड़ से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया। धारदार हथियारों से गाड़ी के शीशे फोड़ दिए। सुखाराम ने झाबड़ व रामप्रसाद ने जेई से वार किए जिससे सिर व शरीर पर गम्भीर चोटें आई। पुत्र वीरेंद्र ने बचाव किया तो महेश ने वीरेंद्र के ऊपर कुल्हाड़ी से वार किया जिससे उसके सिर पर भी गंभीर चोटें आई है। इस दौरान पुत्र सुभाष व मजदूर सहीराम ने बीच बचाव कर छुड़वाया। तो उक्त जान से मारने की धमकियां देते हुए वहां से भाग गए। वहीं , परस्पर में सुखाराम ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार सुबह 9 बजे वह गांव से बाइक लेकर अपने खेत पहु ंचा। दोपहर करीब ढाई बजे खेत में कृषि कार्य कर रहा था। तभी छोटा भाई हरिराम, उसके पुत्र सुभाष, वीरेंद्र व गांव का सहीराम अपनी पिकअप गाड़ी लेकर मेरे खेत में अनधिकृत प्रवेश किया। हरिराम ने मुझे जान से मारने की नीयत से पिकअप गाड़ी को मेरे पीछे भगाकर कुचलने के लिए दौड़ाई तो मैंने भागकर खेजड़ी के पेड़ के पीछे-छिपकर जान बचाई। इतने में सहीराम गाड़ी से कूदकर – मेरा हाथ पकड़ लिया। तभी हरिराम ने मेरे ऊपर झाबड़। से जानलेवा हमला किया। हमले में मेरे दोनों हाथों, सिर व पैर पर गंभीर चोटें आई। बीच बचाव करने महेश आया है तो सहीराम ने जेई से उसके ऊपर हमला किया। महेश के सिर व हाथ पर चोटें आई। बाद में उक्त लोग जान से मारने की धमकियां देते हुए वहां से भाग गए। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं दूसरी ओर पुलिस थाना में जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई पर जेई से जानलेवा हमला कर दिया। पांचू निवासी परिवादी किरताराम जाट ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार की सुबह वह अपने पुत्र हड़मान के साथ पैदल रास्ते से खेत जा रहे था। तभी बीच रास्ते में बड़ा भाई दीपाराम और उसका बेटा भागीरथ ने जान से मारने की नीयत से जेई से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसके नाक, हाथ व शरीर के अलग अलग हिस्सों में गंभीर चोट आई। खून बहने लगा इतने में हड़मान ने मुझे संभाला तो उक्त दोनों ने उसके ऊपर भी लाठियों से हमला किया। हल्ला करने पर आसपास के लोग आकर बीच बचाव कर छुड़वाया। हड़मान ने उसे घायलावस्था में पांचू सामुदायिक स्वास्थ्य। केंद्र लेकर आया जहां चिकित्सकों ने उपचार किया। परिवादी ने बताया कि करीब 20 वर्षों से मेरे खेत में आने जाने का रास्ता दीपाराम के खेत में से होकर गुजरता है। वह अपनी मनमर्जी से रास्ता बंद कर देता है जिससे हर वर्ष लड़ाई झगड़ा होता रहता है। इसी रंजिश के चलते आज दीपाराम व उसके पुत्र ने हमारे ऊपर जानलेवा हमला किया। दीपाराम ने परस्पर मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह करीब 9 बजे वह खेत पड़ोसी मघाराम की ढाणी से बीज लेकर ढाणी आ रहा था। तभी दक्षिण सींव के पास पहुंचा तो इतने में किरताराम, हडुमान, रामदेव आदि एकराय होकर मेरे खेत में अनधिकृत प्रवेश किया। तीनों मुझे जान से माने की धमकियां देते हुए घेर लिया। किरताराम ने जेई से मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया जिससे मेरे हाथ व शरीर पर चोट आई। इतने में मेरे द्वारा हल्ला करने पर मेरा पुत्र भागीरथ दौड़कर आया तो हड़मान ने उसके सिर पर जेई से वार कर दिया जिससे खून बहने लगा। इतने में आसपास ढाणियों के लोग भागकर छुड़वाया। तीनों ने ऐलानिया धमकी देते हुए मुझे और मेरे पुत्र को रास्ते में कैंपर गाड़ी से कुचल कर मारने की धमकी दी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26