पीपा जी महाराज की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 123 यूनिट रक्तदान हुआ - Khulasa Online पीपा जी महाराज की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 123 यूनिट रक्तदान हुआ - Khulasa Online

पीपा जी महाराज की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 123 यूनिट रक्तदान हुआ

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्री पीपा क्षत्रिय संगठन रक्तदान समिति के तत्वाधान में संत शिरोमणि पीपा जी महाराज की 700 वीं जयंती के पावन पर्व पर 9 वां विशाल रक्तदान शिविर श्री पीपा क्षत्रिय भवन में आयोजित किया गया। श्री पीपा क्षत्रिय युवा संगठन रक्तदान समिति के अध्यक्ष कमल सोलंकी ने बताया कि मुख्य अतिथि के रुप में शिव सत्यनाथ जी महाराज एवं डॉ. बी. डी. कल्ला ने रक्तदान शिविर मे शिरकत की तथा रक्तदान करने वाले युवाओं और मातृ शक्ति का मनोबल बढ़ाया। शिविर मे अतिथि के रुप में जेठानँद व्यास,मोहन सुराणा,डॉ. अबरार पंवार,डॉ. अरुण भारती पहुंचे। अतिथियों ने रक्तदान के प्रति सभी को जागरुक होने का संदेश दिया। मीडिया प्रभारी आशीष सोलंकी ने बताया कि शिविर में बीकानेर के अलावा नोखा, नापासर, देशनोक, कोलायत से भी समाज बंधु पधारे । श्री पीपा क्षत्रिय युवा संगठन समिति द्वारा 9 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुवे इस बार शिविर मे 123 यूनिट रक्तदान संग्रहित किया गया । शिविर मे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनी भारती दैया का और ओम दैया को श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर और शिव कुमार पंवार का समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में रक्तकोष ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग पी.बी.एम. की टीम एवं डॉ विकास कालरा,डॉ कुलदीप मेहरा ने अपनी सेवाएं दी। श्री पीपा क्षत्रिय युवा संगठन रक्तदान समिति के संरक्षक गण ने सभी रक्तदाताओं ओर समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26