स्वास्थ विभाग का ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर चढ़ा एसीबी के हत्थे, इस एवज में ले रहा था 10 हजार रुपए की रिश्वत

स्वास्थ विभाग का ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर चढ़ा एसीबी के हत्थे, इस एवज में ले रहा था 10 हजार रुपए की रिश्वत

खुलासा न्यूज नेटवर्क। अनूपगढ़ जिले की घडसाना मंडी मे स्वास्थ्य विभाग में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अजय सोनी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ने महिला एएनएम किरणदीप कौर को संविदा कर्मी को ड्यूटी पर लगाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। सविंदा कर्मी की ओर से इसकी शिकायत एसीबी को की गई थी। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर को परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। एसीबी के द्वारा घडसाना के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में कार्रवाई की गई है। डीएसपी वेदप्रकाश लखोटिया के अनुसार किरणदीप कौर पत्नी संदीप सिंह निवासी गांव 67 जीबी अनूपगढ़, अक्टूबर 2023 से एएनएम के पद पर संविदा पर घडसाना ब्लॉक के गांव 2 आर के एम लगी थी। जिसका अनुबंध माह मार्च 2024 में समाप्त हो गया था। राज्य सरकार द्वारा 24 अप्रैल 2024 को अनुबंध जारी रखने के आदेश जारी किए थे। डीएसपी के अनुसार 25 अप्रैल 2024 को किरणदीप कौर और उसका पति संदीप सिंह घडसाना ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग बीपीएमओ अजय कुमार से मिले तो उसने डयूटी ज्वाइन नही करवाई। अजय कुमार ने डयूटी ज्वाइन कराने के लिए किरणदीप कौर के पति संदीप सिंह से 18 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। उसी दिन इसकी शिकायत संदीप सिंह ने एसीबी में की थी। एसीबी ने शिकायत मिलने पर उसी दिन संदीप सिंह को अजय कुमार के पास भिजवाकर रिश्वत मांग का सत्यापन करवाया गया।

डीएसपी लखोटिया के अनुसार सत्यापन के दौरान अजय कुमार ने 18 हजार रुपए रिश्वत लेना तय कर किरणदीप कौर से 8 हजार रुपए रिश्वत के ले लिए और 10 हजार रुपए बाद में देना तय हुआ। डीएसपी के अनुसार इस मामले में आज मंगलवार को संदीप सिंह को बाकी के 10 हजार रुपये की राशि देने के लिए एसीबी के द्वारा अजय कुमार के पास भेजा गया। उन्होंने बताया कि आज करीब सुबह 11 बजे अजय कुमार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अजय कुमार के निवास स्थान की तलाशी के लिए सीआई विजेंद्र सिल्ला को टीम के साथ रवाना किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |