
तीन स्कूलों में ब्लास्ट, 25 छात्रों की मौत, फिदायीन हमलावर ने खुद का उड़ाया







नईदिल्ली. अफगानिस्तान में आतंकवादियों ने स्कूलों को निशाना बनाया। काबुल में मंगलवार सुबह स्कूलों में 3 ब्लास्ट हुए। एक स्कूल में फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन धमाकों में अब तक 25 स्कूली छात्रों की मौत हुई है। दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं। लोकल मीडिया के मुताबिक ब्लास्ट तब हुए जब बच्चे स्कूल के बाहर खड़े थे।


