
मकर सक्रांति के अवसर पर गरीबों व असहायों को किये कंबल वितरण





बीकानेर। श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन के संस्थापक एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी की प्रेरणा से बीकानेर शाखा द्वारा लोहड़ी और मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर गरीबों और असहायों के लिए कंबल वितरण और सर्दियों का मेवा मूंगफली और गजक का वितरण किया गया। इस कड़कड़ाती ठंड में देर रात समिति के सदस्य पर्यावरण संरक्षक अभिषेक गुप्ता, प्रचार मंत्री उषा गुप्ता, बसंत किराडू और अरुण यादव द्वारा स्टेशन रोड, रेलवे स्टेशन, अंबेडकर सर्किल और पब्लिक पार्क में जरूरतमंदों को 20 कंबल वितरण किए। साथ ही खाने के लिए मूंगफली व गजक का वितरण भी किया गया। समिति द्वारा समय-समय पर सेवा कार्य किए जाते रहे हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |