Jadeja की होगी वापसी, इन दो खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज; दूसरे टेस्ट में ऐसी होगी Team India की प्लेइंग 11 - Khulasa Online Jadeja की होगी वापसी, इन दो खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज; दूसरे टेस्ट में ऐसी होगी Team India की प्लेइंग 11 - Khulasa Online

Jadeja की होगी वापसी, इन दो खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज; दूसरे टेस्ट में ऐसी होगी Team India की प्लेइंग 11

पहले टेस्ट में सेंचुरियन में मिली शर्मनाक हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से टीम इंडिया 3 जनवरी से दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। कप्तान रोहित शर्मा साल 2010 के बाद मेजबान देश में टेस्ट सीरीज का अंत बराबरी पर करना चाहेंगे। हालांकि, केपटाउन में टीम इंडिया के रिकॉर्ड को देखते हुए यह काम इतना आसान नजर नहीं आता है। दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में दो बड़े बदलाव हो सकते हैं।

जड्डू की होगी वापसी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंजरी के चलते पहला टेस्ट मिस करने वाले रविंद्र जडेजा की दूसरे टेस्ट में वापसी लगभग तय मानी जा रही है। जडेजा प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए थे। जड्डू ने बिना किसी परेशानी के गेंदबाजी और बल्लेबाजी की थी। जडेजा के आने से टीम इंडिया का स्पिन विभाग और बैटिंग ऑर्डर दोनों मजबूत होगा। हालांकि, जड्डू के लिए आर अश्विन को अंतिम ग्यारह में जगह बनानी होगी।

प्रसिद्ध कृष्णा पर गिरेगी गाज

सेंचुरियन टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से खासा निराश करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को दूसरे टेस्ट मैच में टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है। कृष्णा की जगह पर मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। मुकेश नेट्स में जमकर गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए थे और कप्तान रोहित शर्मा ने भी उनसे काफी बातचीत की थी। मुकेश का प्रदर्शन टी-20 सीरीज में दमदार रहा था।

केपटाउन में बेहद खराब टीम इंडिया का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका की धरती पर 31 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का सपना तो चकनाचूर हो चुका है। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम 2010 के बाद मेजबान देश में टेस्ट सीरीज ड्रॉ करने का सपना जरूर देख रही है। टीम इंडिया के लिए केपटाउन में यह सपना सच करना इतना आसान नहीं होगा।

इस ग्राउंड पर भारतीय टीम ने अब तक कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं। छह में चार में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है, तो दो मैच भारतीय टीम किसी तरह से ड्रॉ कराने में सफल रही है। पिछले 30 साल से इस मैदान पर टीम इंडिया को अपनी पहली जीत का इंतजार है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26