भाजपा की तीन सदस्यीय कमेटी आयेगी बीकानेर,प्रदर्शनकारियों ने रखी ये मांगे

भाजपा की तीन सदस्यीय कमेटी आयेगी बीकानेर,प्रदर्शनकारियों ने रखी ये मांगे

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले की अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से अब विपक्षी दल भाजपा हरकत में आया है और व्यापारी गिरीराज अग्रवाल की हत्या सहित जिले में बढ़ रहे अपराधों को लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से तीन सदस्यीय कमेटी को बीकानेर भेजा है। जो यहां प्रशासन व पुलिस के आलाधिकारियों से मिलकर अपराधों पर अकुंश लगाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस दल में सांसद स्वामी सुमेधानंद,विधायक अनिमेष महर्षि व पूर्व विधायक गोवर्धन वर्मा शामिल है। ये तीनों ही भाजपाई शाम 5.30 बजे बीकानेर पहुंचेगें।
जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से हमारी प्रमुख मांगें है
1. हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलावें
2. गिरीराज पर आश्रित माता-पिता, पत्नी एवं बच्चों को 50 लाख का मुआवजा दिलावें
3. गिरीराज की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलावें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |