व्यापारी की हत्या के बाद बीकानेर में तनावपूर्ण माहौल, कोटगेट पर भारी पुलिस बल तैनात, देखें वीडियो - Khulasa Online व्यापारी की हत्या के बाद बीकानेर में तनावपूर्ण माहौल, कोटगेट पर भारी पुलिस बल तैनात, देखें वीडियो - Khulasa Online

व्यापारी की हत्या के बाद बीकानेर में तनावपूर्ण माहौल, कोटगेट पर भारी पुलिस बल तैनात, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में बीती रात को व्यापारी की गोली मारकर हत्या के बाद बीकानेर शहर में तनावपूर्ण माहौल हो गया है। व्यापारी व आमजन कोटगेट पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। आक्रोशित लोग दुकानों को बंद करवा रहे है। बढ़ते आक्रोश को देखते हुए कोटगेट पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है।

https://www.facebook.com/khulasaonline/videos/354532112537008/ 

यह है पूरा घटनाक्रम

बता दें कि बीती रात को बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने पूगल रोड पर एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन हत्यारों का पता नहीं चल पाया। आचार्यो के चौक से भट्टड़ों वाली गली की तरफ अग्रवाल देवचंद भवन के पास रहने वाले गिरिराज अग्रवाल (40) घर में ही अगरबत्ती-मोमबत्ती बनाने का काम करते थे। अपना माल दुकानदारों को सप्लाई कर कलेक्शन भी खुद ही करते थे। शुक्रवार को सायंकाल करीब छह बजे भी वह बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे।

 

क्या बीकानेर मिर्जापुर बन गया है..

ना जाने इन दिनों बीकानेर को क्या हो रहा है ? पिछले तीन दिनों से फायरिंग हो रही है, गलियों में ठांय-ठांय हो रही है। शांत शहर की पहचान बना चुके बीकानेर में फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इन घटनाओं से शहरवासी दहशत में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अवैध हथियार आए है, इन्हीं का असर है। हालांकिआज पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26