
कर्नाटक की हार के बाद भाजपा का फोकस राजस्थान पर, मोदी आज आ रहे अजमेर






अजमेर। कर्नाटक में हार के बाद बीजेपी की सेंट्रल लीडरशिप का पूरा फोकस अब राजस्थान पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अजमेर में बड़ी सभा करेंगे। इसी के साथ भाजपा के विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत हो जाएगी। भाजपा अजमेर की सभा में 2 लाख लोगों से अधिक की भीड़ जुटाने का दावा कर रही है। प्रदेश संगठन की ओर से इसके लिए हर जिला कार्यकारिणी को कार्यकर्ताओं को जनसभा तक लाने का टारगेट दिया गया है। मोदी इस सभा के जरिए 8 लोकसभा क्षेत्रों की 64 में से 45 विधानसभा सीटों को साधेंगे। इन 45 सीटों में से भाजपा के पास सिर्फ 20 सीटें हैं। बाकी की 25 सीटों में से 20 कांग्रेस, 2 राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) और 3 सीटें निर्दलीयों के कब्जे में हैं। मोदी की सभा के साथ ही भाजपा देशभर में चलाए जाने वाले महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत भी करेगी। यह अभियान 30 जून तक चलेगा। बीजेपी पूरे एक माह तक मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएगी। इसके तहत जिला स्तर से लेकर विधानसभा क्षेत्र और मंडल स्तर पर बीजेपी की सभाओं की सीरीज और जनसंपर्क का बड़ा अभियान चलेगा। महाजनसंपर्क अभियान के जरिए बीजेपी कोशिश करेगी कि मोदी सरकार के कामों को जनता के बीच पहुंचाकर गहलोत सरकार की ‘फ्री बिजली’ और ‘चिरंजीवी’ जैसी योजनाओं से बने माहौल का असर कम किया जाए। इस अभियान को व्यापक स्तर पर चलाने के लिए बड़े नेताओं की संभाग, जिला और मंडल स्तर पर अलग-अलग जिम्मेदारी तय की जा रही है।


