
अगले सप्ताह आ सकती है बीजेपी की पहली लिस्ट, 48 प्रत्याशियों की घोषणा संभव






खुलासा न्यूज नेटवर्क। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट अगले सप्ताह आ सकती है। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रदेश संगठन की रिपोर्ट के साथ-साथ दो दिन पहले जयपुर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी विधानसभावार टिकटों को लेकर मंथन कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि अब 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में लिस्ट पर अंतिम मुहर लगेगी। इसके बाद कभी भी बीजेपी की पहली लिस्ट जारी हो जाएगी। बताया जा रहा है कि 1 अक्टूबर की बैठक में राजस्थान को लेकर चर्चा की जाएगी। इस पहली लिस्ट में भाजपा ए और डी कैटेगरी की सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। ये वे सीटें हैं, जहां भाजपा सबसे मजबूत और सबसे कमजोर है। ए में 29 और डी कैटेगरी में 19 सीटें शामिल हैं। इसके अलावा सी कैटेगरी की कुछ सीटों पर भी टिकटों की घोषणा संभव है।


