
राजसमंद से भाजपा की दीप्ति माहेश्वरी जीती; सुजानगढ़ और सहाड़ा में कांग्रेस की जीत तय





जयपुर। राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना के बाद अब स्थिति काफी हद तक साफ होती नजर आ रही है। अब तक कांग्रेस दो सीटों यानी सहाड़ा और सुजानगढ़ पर बड़ी बढ़त ले ली है। वहीं, भाजपा राजसमंद सीट पर जीत गई है। भाजपा को सबसे बड़ा धक्का सुजानगढ़ सीट पर लग सकता है जहां वह तीसरे नंबर पर चल रही है। यहां कांग्रेस पहले, आरएलपी दूसरे और भाजपा तीसरे स्थान पर है। सहाड़ा से कांग्रेस एकतरफा जीत की ओर बढ़ रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि तीनों सीटों के नतीजे कुछ भी रहे। जीतने वाले तीनों प्रत्याशी जश्न न मनाएं, कोविड का ध्यान रखें।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |