पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष को लातें मारीं, बैरिकेड्स से खींचकर नीचे गिराया

पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष को लातें मारीं, बैरिकेड्स से खींचकर नीचे गिराया

अजमेर। कलेक्ट्रेट के घेराव के समय बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए। पुलिस ने युवा मोर्चा के देहात जिला अध्यक्ष को बैरिकेड्स से खींचकर नीचे गिरा दिया। लातें मारीं और हाथ-पैर पकड़कर जबरदस्ती उठाकर ले गई। मंगलवार को भाजपा की ओर से महाघेराव किया गया था। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सूचना केंद्र से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव करने की कोशिश की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने धक्का देकर बैरिकेड्स गिरा दिए और पुलिस से भिड़ गए। युवा मोर्चा के देहात जिला अध्यक्ष अर्जुन नलिया बैरिकेड्स पर चढ़ गए। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने नलिया को बैरिकेड्स से खींचकर नीचे गिरा दिया। पुलिस ने पहले तो जमकर लाते मारे। फिर हाथ-पैर पकड़कर उठाकर ले गई। हालांकि थोड़ी दूर ले जाकर उसे छोड़ दिया। कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद सीपी जोशी ने कहा- आरपीएससी जैसे संस्थान में भ्रष्टाचार पहली बार देखा गया है। अजमेर बोर्ड के सदस्य डीपी जारोली ने स्पष्ट कहा था मैं तो मोहरा हूं। इसकी कमान ऊपर तक जाती है। राजस्थान में जिस हद तक तुष्टीकरण हुआ है, आतंकवादियों की पैरवी करने के लिए वकील नहीं है। राजस्थान में आतंकवादी 21 वकील सुप्रीम कोर्ट के खड़े कर सकते हैं, यह दुर्भाग्य है। इससे पहले सूचना केंद्र के बाहर सभा में सीपी जोशी ने कहा- यह सरकार युवाओं और किसानों से झूठे वादे करके सत्ता में आई है। देश में बेरोजगारी में एक नंबर पर है। महिला अत्याचार के मामले पिछले साढ़े 4 साल में बढ़े हैं। प्रदेश की जनता में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। अब समय आ गया है, इस गूंगी-बहरी सरकार को अपनी आवाज सुनाने का। अशोक गहलोत ने चुनाव से पहले किसानों से कर्जा माफी का वादा किया था। आज हालात यह है कि कर्ज के बोझ तले दबे किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |