
कोरोना वैक्सीन का आंकड़ा 100 करोड़ पार होने पर भाजपा ने मनाया जश्न,छोड़े पटाखे,बांटी मिठाईयां






खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में भारत ने गुरुवार को एक बड़ा इतिहास रच दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत में टीकाकरण का आंकड़ा गुरुवार को 100 करोड़ को पार कर गया। जिसको लेकर भाजपा की ओर से जश्न मनाकर पटाखे छोड़े गये और मिठाईयां बांटी गई।
भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने कहा कि सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन प्रदान कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। प्रदेश सहसंयोजक रांका ने इस उपलब्धि के लिए देशवासियों को बधाई दी तथा प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद दिया है। भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका के नेतृत्व में पब्लिक पार्क, म्यूजियम रोड पर राहगीरों को मिठाई खिला कर व देशभक्ति गीतों के साथ वैक्सीनेशन के 100 करोड़ पार जाने पर जश्न मनाया गया। महनोत ने बताया कि इस दौरान सुषमा बिस्सा, आशा पारीक, राजेन्द्र व्यास, रमेश शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, कुलदीप यादव, मनोज पडि़हार, गौरीशंकर देवड़ा, महेश कल्ला, घनश्याम रामावत, टेकचन्द यादव, लोकेश छाबड़ा, मोहम्मद ताहिर, भगवतीप्रसाद गौड़, आनन्द सोनी, शंभु गहलोत एवं प्रणव भोजक आदि जश्न में शामिल रहे।
सार्दुल सिंह सर्किल पर बिलियन कोविड डोज जश्न
सार्दुल सिंह सर्किल पर आयोजित शहर भाजपा के इस बिलियन कोविड डोज जश्न के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जयकार करते हुए नारे लगाए, पटाखे छोड़े और मिठाईयां खिलाकर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की।इस अवसर पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि आज पूरे देश मे उल्लास का पर्व है। लाइलाज लगने वाली कोरोना महामारी के बचाव और सुरक्षा के लिए लगने वाले टीकाकरण अभियान ने आज 100 करोड़ डोज की उपलब्धि को प्राप्त कर स्वास्थ इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिख दिया है।जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा कि कोरोना को बढऩे से रोकने के लिए भारतीय वैक्सीन बेहद कारगर साबित हुई है। जिला महामंत्री अनिल शुक्ला ने कहा कि इस महामारी से लड़ाई को चुनौती को स्वीकार कर प्रधानमंत्री मोदी जी ने आपदा में भारतीय वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित कर अनुसंधान के लिए प्रेरित किया जिसके बेहद सकरात्मक परिणाम देखने को मिले । बिलेनियम कोविड डोज जश्न में डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, मुमताज़ अली भाटी, अशोक प्रजापत, गोकुल जोशी, नरेश नायक, अरुण जैन, मण्डल अध्य्क्ष नरसिंह सेवग, अजय खत्री, विनोद करोल, जेठमल नाहटा, चंद्रप्रकाश गहलोत, दिनेश महात्मा, मुकेश ओझा, कमल आचार्य, अभय पारीक, अनिल हर्ष, चोरुलाल सुथार, युवा मोर्चा महामंत्री सोहन सिंह पडिहार, हेमंत कछावा, सोहनलाल चांवरिया, श्यामसुंदर चौधरी, शिखर डागा, मदन सियाग, कवि आचार्य, रघुवीर प्रजापत, शिव कुमार, रवि मारू आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


