सरदारशहर उप चुनाव में फर्जी मतदान को उलझे भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता; त्रिकोणीय हुआ मुकाबला - Khulasa Online सरदारशहर उप चुनाव में फर्जी मतदान को उलझे भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता; त्रिकोणीय हुआ मुकाबला - Khulasa Online

सरदारशहर उप चुनाव में फर्जी मतदान को उलझे भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता; त्रिकोणीय हुआ मुकाबला

जयपुर । चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए शांतिपूर्ण वोटिंग जारी है। उप चुनाव यूं तो केवल एक सीट पर है और इसके हारने-जीतने से प्रदेश की राजनीति में कहीं कोई बहुत बड़ा फर्क भी नहीं पडऩे वाला, लेकिन यहां चुनाव त्रिकोणीय संघर्ष में बदलने से रोमांचक जरूर हो गया है। चुनावी मैदान में भाजपा, कांग्रेस और रालोपा के प्रत्याशियों समेत कुल 10 प्रत्याशी हैं। इस बीच सरदारशहर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय स्कूल नंबर 11 में बने बूथ नंबर 115 पर दोपहर को फर्जी मतदान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए। सूचना मिलने पर एसपी दिगंत आनंद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बात कर मामला शांत करवाया। सुबह तेज सर्दी के बीच करीब 10 बजे तक मतदान की रफ्तार धीमी ही रही। जिसके कारण यहां सवेरे 9 बजे तक पहले एक घंटे में 5.20 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद जैसे-जैसे धूप खिली लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे। सुबह 11 बजे तक करीब 20 फीसदी और 12 बजे तक 35 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। अब 1 बजे तक 36.68 प्रतिशत मतदान हुआ है। भारत निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक डॉ. लक्ष्मिशा, जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग सहित कई अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मतदान 8 बजे से शुरू हुआ, यह शाम 5 बजे तक चलेगा। बीजेपी, कांग्रेस और क्ररुक्क के प्रत्याशी ने किया मतदान
भाजपा प्रत्याशी अशोक पिंचा ने सवाई बड़ा बास में बूथ नंबर 128 और कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा ने मधु भवन के पास बूथ नंबर 147 पर वोटिंग की। वहीं आरएलपी प्रत्याशी लालचंद मूंड ने करणसर गांव में बूथ नंबर 114 पर वोटिंग की।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26