
बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, नशेड़ी प्रवृति का है आरोपी






खुलासा न्यूज बीकानेर। बाइक चोरों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जेएनवीसी पुलिस ने की है। इस सम्बंध में 12 अक्टूबर को महावीर सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह रिश्तेदार की मृत्यु हो जाने पर शमसान भूमि के बाहर बाइक खड़ी करके गया था। जब वापस आया तो गाड़ी नहीं मिली। जिस पर पुलिस टीम ने जांच शुरू की और नशेड़ी प्रवृति के लोगों के बारे जानकारी जुटाई गयी। जिसके बाद शिव मंदिर के पीछे शिवबाड़ी के रहने वाले राहुल पुत्र गोविंदराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी नशेड़ी प्रवृति का है और बाइक चोरी करने का आदि है।


