Gold Silver

पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक में लक्ष्मी डायग्नोस्टिक्स का भव्य शुभारंभ

खुलासा न्यूज बीकानेर। सार्दुल कॉलोनी स्थित पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक में लक्ष्मी डायग्नोस्टिक्स का भव्य शुभारंभ दुर्गाष्टमी की पावन वेला पर मुख्य अतिथि ट्रोमा सेंटर, पी बी एम हॉस्पिटल के सी. एम.ओ. डॉ. एल. के.कपिल तथा समाज सेवी अरुण अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि मिस मूमल गरिमा विजय द्वारा फीता काटकर किया गया। अतिथि के तौर पर एम.एल ज्वैलर्स के महावीर सोनी, रोशन बाफना, मानवाधिकार सुरक्षा संघ की अध्यक्ष ममता व यामिनी सोनी, एस के एल ग्रुप के कमल सीताराम भाम्भू, प्रोफेसर विकास उपाध्याय, ज्योति प्रकाश रंगा, पंजाबी महासभा की अध्यक्ष रजनी कालरा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. पुष्पा शर्मा ने बताया कि लैब में सभी प्रकार की खून जांच, मल मूत्र जांच, सोनोग्राफी, एक्स रे, उचित दरों पर की जाती हैं। अतिथियों का स्वागत लैब के संचालक हितांशु मोदी ने किया व डायरेक्टर अनुसूईया शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Join Whatsapp 26