
बाइक सवार युवकों ने की दुकानदार से जमकर की मारपीट






झुंझुन। शहर के मोहल्ला खोरा न्यू गेस्ट हाउस के पास देर रात बाइक पर आए युवकों ने एक दुकानदार पर हमला बोल दिया। बाइक सवार युवकों ने दुकानदार की लाठी डंडों से मारपीट की। वहीं, मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आए लोगों पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया जिससे दुकानदार समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र देगडा ने बताया कि थाना इलाके के न्यू गेस्ट हाउस के पास जनरल स्टोर की दुकान है।सुबह शादी के दौरान कुछ युवकों की किसी बात को लेकर दुकानदार जहीर खान से कहासुनी हो गई थी। शाम को मोहल्ला बट वाला कुछ बाइक सवार युवक लाठी डंडों से लैस होकर आए। उस समय दुकान पर जहीर खान का बेटा अनिश बैठा था। अनीश बोलने में असमर्थ है। जब वह जवाब नहीं दे पाया तो उन लोगों ने अनीश पर हमला कर दिया। शोर शराबा सुनकर अनीश के पिता जहीर पर दुकान युवकों ने हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आये मोहल्ले के सोहेल,अल्ताफ पर भी युवकों ने हमला कर घायल कर दिया।डंडो सरियों से हमले से खोरा मोहल्ला निवासी जहीर,अनीश, सोहेल,अल्ताफ के सिर व हाथ पैर में चोट आई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख बाइक सवार हमलावर युवक भाग गए। इस संबंध में जहीर खान ने शाका,अशरद,सिकंदर,साजिद सहित दर्जन भर लोगों के खिलाफ हमला करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


