हो जाएं सावधान:कोरोना की दूसरी लहर के बाद इस माह सर्वाधिक संक्रमण - Khulasa Online हो जाएं सावधान:कोरोना की दूसरी लहर के बाद इस माह सर्वाधिक संक्रमण - Khulasa Online

हो जाएं सावधान:कोरोना की दूसरी लहर के बाद इस माह सर्वाधिक संक्रमण

जयपुर। राजस्थान में कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद बीते 30 दिन सबसे घातक साबित हुए हैं। इस दौरान 600 नए मामलों पर मात्र 188 रिकवर के साथ रिकवरी दर मात्र 31.88 प्रतिशत रही है। जबकि 13 नवंबर को यह दर 99.054 और अब तक की सकल दर 99.034 प्रतिशत है।
विशेषज्ञों ने चेताया
दूसरी लहर के बाद यह पहला महीना बीता है, जिसमें चार मौत जयपुर, बीकानेर, चूरू और राजसमंद में हुईं। इनमें एक तीन साल का बच्चा भी शामिल है। विशेषज्ञों के अनुसार इसे तीसरी लहर की दस्तक मानते हुए अभी से अलर्ट होने की आवश्यकता है।
दिवाली के बाद बढ़ा संक्रमण
आंकड़ों के मुताबिक दिवाली के बाद अब तक करीब सवा सौ बच्चे कोरोना से ग्रसित हो चुके हैं, जिनकी उम्र 0 से 19 वर्ष के बीच है। यह कुल संक्रमण का करीब 20 प्रतिशत से अधिक है। इस दौरान एक महीने में एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी हुई और यह आंकड़ा 71 से 188 की वृद्धि के साथ 259 पहुंच चुका है।
13 दिसम्बर तक की स्थिति
कुल संक्रमित: 9,55,103
कुल मृतक: 8958
कुल रिकवर: 9,45,886
एक्टिव केस: 259
रिकवरी दर: 99.034
13 नवंबर तक की स्थिति
कुल संक्रमित: 9,54,503
कुल मृतक: 8954
कुल रिकवर: 9,45,478
एक्टिव केस: 71
रिकवरी दर: 99.054

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26