
बीकानेर/ सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, गाड़ी जब्त, चालक के खिलाफ केस दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इस घटना को लेकर श्रीडूंगरगढ़ थाने में मृतक के चाचा गणेशमल मीणा ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना रामसरा स्टेंड की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि पिकअप चालक ने लापरवाही और गफलत से गाड़ी चलाते हुए उसके भतीजे सुनील कुमार की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लग गयी और मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार युवक मैकेनिक का कार्य करता था जो कि कितासर से श्रीडूंगरगढ़ जा रहा था। पुलिस ने मौके से पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |