
नहर में गिरी बाइक, तीन युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले के टाउन थाना क्षेत्र में कोहरे के कारण बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में बाइक सवार 3 युवक घायल हो गए। एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि दो लोगों का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, रविवार रात को हनुमानगढ़ टाउन से तीन युवक बाइक लेकर कोहला की तरफ जा रहे थे। इस दौरान राधास्वामी डेरे के पास कोहरे के कारण बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे में बाइक पर बैठे 3 युवक घायल हो गए। तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक घायल की हालत बिगड़ती देख डॉक्टर ने उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि 2 युवकों का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान बबलू (25) पुत्र शेर मोहम्मद निवासी मोधुनगर रावतसर, खालिद अंसारी (18) पुत्र हबीबुल्लाह अंसारी निवासी रामपुर (बिहार) और इरशाद (27) पुत्र मोहम्मद मोमिन निवासी ककाली पुर बिहार के रूप में हुई है।


