सुने घर से लाखों रुपए के जेवर चुराने वाले चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, दिनदहाड़े की थी चोरी - Khulasa Online सुने घर से लाखों रुपए के जेवर चुराने वाले चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, दिनदहाड़े की थी चोरी - Khulasa Online

सुने घर से लाखों रुपए के जेवर चुराने वाले चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, दिनदहाड़े की थी चोरी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। अनूपगढ़ की रावला पुलिस ने चोरी के एक मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरों ने रावला मंडी के 17 केड़ी गांव में 27 दिसंबर को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोर एक सुने घर से लाखों रुपए के जेवर चोरी कर ले गए थे। जिसके बाद पीडि़त ने रावला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग के अनुसार, इन आरोपियों ने 17 केडी गांव निवासी जगदीश राय के घर से 55 तोले चांदी और 57 तोले सोने के आभूषण चोरी कर लिए थे। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा के निर्देश पर टीमों का गठन किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तकनीकी अनुसंधान और मुखबिर की सूचनाओं के आधार पर कुछ लोगों को राउंड अप भी किया था। उन्होंने बताया कि रविवार को इस मामले में 17 केडी निवासी रविंद्र गोदारा उर्फ रवि(28) पुत्र साहब राम,19 केडी निवासी अमनदीप उर्फ अमन डेलू (22) पुत्र कृष्ण लाल, गोलूवाला के वार्ड नंबर 5 निवासी विजयपाल उर्फ वासु (20) को गिरफ्तार किया है।

 

सुने मकान में दिनदहाड़े की थी चोरी
गौरतलब है कि 27 दिसंबर को गांव 17 केडी निवासी जगदीश राय पुत्र दुलाराम ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी पत्नी और वो किसी धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए घर से बाहर गए हुए थे। इस दौरान घर पर कोई भी नहीं था। उस दिन दिनदहाड़े चोर उनके घर में घुसे और 55 तोले चांदी और 57 तोले सोने के आभूषण चोरी कर ले गए। पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26