
बीकानेर का युवा गायक ठाकुर का गाना मचा रहा है धूम






खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर के युवा गायकों की फेहरिस्त में शामिल एक और उभरते हुए कलाकार गायक *नितेश ठाकुर (श्रीमाली)* का पहला ओरिजिनल गाना *सजना -तेरे नाल* 11 अगस्त 2021, सुबह 11 बजे को यू ट्यूब चैनल NTN THAKUR पर रिलीज़ हो चूका है । जिसे बड़ी संख्या मे ऑडीयंस की सराहना मिली रही है।सॉन्ग के डायरेक्टर नितेश ठाकुर ने बताया, उन्होंने ये गीत आज की युवा पीढ़ी और हर वर्ग के लोगों की म्यूजिक में पसंद को ध्यान में रखते हुए बनाने का प्रयास किया है,
गाने का संगीत दिया है महेश व्यास ने और गाने को लिखा और कंपोज़ किया है प्रभात गहलोत नेउन्होंने बताया कि इस सॉन्ग की शूटिंग में बीकानेर के मनमोहक मरुस्थलीय धोरों की छटा को दिखाने की कोशिश के साथ-साथ यहाँ के बच्चों से लेकर बड़ो तक नए कलाकारों को अपने वीडियो में काम करने का एक मौका देने का प्रयास किया है, इस के साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में ना केवल बीकानेर बल्कि राजस्थान की संस्कृति और संगीत और नए कलाकारों को और अधिक पहचाने दिलाते रहने के लिए इन के और भी गाने इन के चैनल से रिलीज़ किये जायेंगे


