15 अगस्त को करणी स्टेडियम में बीएसएफ जाबंजोंं का दिखेगा हैरतअंगेज कारनामा, बीकानेर पहुंचे 66 जाबंज - Khulasa Online 15 अगस्त को करणी स्टेडियम में बीएसएफ जाबंजोंं का दिखेगा हैरतअंगेज कारनामा, बीकानेर पहुंचे 66 जाबंज - Khulasa Online

15 अगस्त को करणी स्टेडियम में बीएसएफ जाबंजोंं का दिखेगा हैरतअंगेज कारनामा, बीकानेर पहुंचे 66 जाबंज

बीकानेर। दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को अपने हैरतअंगेज कारनामा दिखाकर अभिभूत करने वाले BSF के 66 जाबांजो की टीम अब 15 अगस्त को बीकानेर के करणी सिंह स्टेडियम में अपना हैरतअंगेज कारनामा दिखायेगी । हैरतअंगेज कारनामा दिखाने के लिए क्चस्स्न के 66 जाबांजो को टीम बीकानेर पहुँची । जहा BSF केम्पस में BSF डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने उनका स्वागत किया । ये जाबांजो की टीम बीकानेर में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में पहली बार बाइक पर हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे। इससे पहले आर्मी की डेयर डेविल टीम दो बार करतब दिखा चुकी है।
कार्यक्रम को लेकर बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली में 2015 में गणतंत्र दिवस पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा जांबाज टीम के करतब देख अभिभूत हुए थे। अब ये जाबाांज 15 अगस्त को बीकानेर के करणी सिंह स्टेडियम में अपना हैरतअंगेज कारनामा दिखाएंगे । इस टीम में पुरुष व महिला जवानो की दो अलग अलग दल है । जो मोटरसाइकिल से अपना कारनामा दिखाते है । यह दल पहली बार बीकानेर में अपना करतब दिखायेगा । इस दलम सीमा भवानी दल की 7 महिला कॉन्टेबल भी प्रदर्शन में शामिल होगी । वही जाबांजो के टीम लीडर इंस्पेक्टर अवदेश कुमार ने बताया कि हमारी टीम में 55 पुरुष और 9 महिला राइडर है । हम करीब 25 से 30 इवेंट करेगे । टीम लीडर अवधेश कुमार ने अपने वल्र्ड रिकॉर्ड व कारनामो को लेकर बतया की 18 अप्रेल 2018 को सुबह दिल्ली के BSF केम्पस में पूरी टीम बाइक पर प्रेक्टिस कर रही थी । इस दौरन अचानक बाइक साथी जवान की बाइक से टक्कर गयी । जिससे बेलेंस बिगड़ गया और बाइक से उछलकर दूर जा गिरा । गिरने से जांघ की हड्डी व पसलियां टूट गई । 6 दिन तक हॉस्पिटल में बेड पर रहा लेकिन हिम्मत नही हारी । क्चस्स्न का हेमशा मूल मंत्र याद करता कि डर के आगे जीत है । 24 अप्रेल को वह वापस मैदान में उतर आया । जाघ व कमर पर गर्म पट्टी बांधकर 16.5 फ़ीट ऊंचे पोल पर खड़े होकर 10 घण्टे 34 मिनट 27 सकेंड तक नॉन स्टॉप बाइक चलाकर आर्मी की डेयर डेविल्स का रिकॉर्ड तोड़ा ओर एक नया रिकॉर्ड उनके खाते में जुड़ गया । टीम लीडर अवधेश ने बताया कि इस एक साल में विभिन राज्यो ओर शहरों में 26 प्रदर्शन करेंगे । इसका शुभारंभ 15 अगस्त को बीकानेर के करनी सिंह स्टेडियम से होगा और समापन 15 अगस्त 2022 को श्रीनगर के स्टेडियम में करेगे ।
जानकारी के अनुसार इन जाबांजो के 19 इवेंट के वल्र्ड रिकॉर्ड है । जिसमे मुख्य रूप से बाइक पर लगे 16.5 फ़ीट ऊंचे पोल पर खड़े होकर 10 घटे 34 मिनट 27 सेकंड तक नॉन स्टॉप बाइक चलाना । 3 बाइक पर 36 जवान बैठकर एक किलोमीटर की दूरी 55 सेकंड में पुरी करना । इसके अलावा 11 फ़ीट 10 इंची लम्बी सीढ़ी पर उल्टी दिशा में खड़े होकर 68 किलोमीटर बाइक चलाने जैसे कई रिकॉर्ड इनके नाम है ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26