
नहीं बुझी बीकानेर की प्यास, जमकर नहीं बरस रहे बादल, किसान परेशान, कब मेहरबान होंगे इन्द्रदेव






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में हालात बद से बदतर है। स्थिति ये है कि पिछले साल जितनी सामान्य बारिश भी अब तक नहीं हुई है। बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, बाडमेर सहित कई जिलों में अभी भी सामान्य से कम बारिश है। पश्चिमी राजस्थान में ही अब तक 163.7 एमएमबारिश हो जानी चाहिए थे लेकिन अब तक महज 155 एमएम बारिश हो पाई है। ऐसे में अब तक पांच प्रतिशत बारिश कम हुई है। पश्चिमी राजस्थान में भी जिन जिलों की प्यास सबसे कम बुझ सकी है, उनमें बीकानेर संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ है। शनिवार को बीकानेर के आधे हिस्से में अच्छी बारिश हुई लेकिन शेष हिस्से में बारिश नहीं थी। कलक्टरी के आसपास तो सडक़ों पर पानी ही पानी था लेकिन नाल रोड की तरफ बादलों की मेहरबानी नहीं हो सकी। इसी का असर रहा कि मौसम विभाग ने एक हिस्से में हुई बारिश को रिकार्ड पर ही नहीं लिया।
बादलों की मेहरबानी नहीं होने से किसान परेशान है। झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे है, ना जाने इन्द्रदेव कब मेहरबान होंगे।


