Gold Silver

बीकानेर के असिस्टेंट कमांडेंट भाटी ने स्वर्णिम मशाल थामकर बढ़ाया जिले का मान 

खुलासा न्यूज, बीकानेर बीकानेर जिले के कोलायत तहसील के मेडी मगरा के रहने वाले आसूसिंह भाटी असिस्टेंट कमांडेंट बीएसएफ ने स्वर्णिम मशाल थाम बीकानेर का मान बढ़ाया है। क्षत्रिय सभा के सम्भागीय प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि 1971 के युद्ध में हमारे देश की गौरवशाली जीत की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष में नेशनल वार मेमोरियल इंडिया गेट की अमर जवान ज्योति से प्रज्ज्वलित की गई व माननीय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में रवाना की गई स्वर्णिम विजयी मशाल इंदौर पहुँची। इस अवसर पर बीकानेर के भाटी ने इंदौर के रविन्द्र नाट्य गृह में स्वर्णिम विजयी मशाल को थामने, सम्मान देने और 1971 के युद्ध के बहादुर योद्धाओं को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भाटी द्वारा बीकानेर का गौरव बढ़ाने के लिए पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी, विधायक सिद्धि कुमारी, नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, पूर्व संसदीय सचिव विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व प्रधान कोलायत जयवीरसिंह भाटी, पूर्व प्रधान बीकानेर राधा सिहाग, कोलायत सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष जयसिंह हाड़ला, समाजसेवी मोहनसिंह नाल, राजेन्द्रसिंह किलचु, किसान नेता महिपाल सारस्वत एवं क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष करणप्रतापसिंह सिसोदिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कमांडेंट भाटी को शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Join Whatsapp 26