
सूरज टॉकीज बिकने की खबर से मची हलचल, संचालक पारीक ने किया खंडन





खुलासा न्यूज, बीकानेर । गुरूवार को सूरज टॉकिज बिकने की खबर से व्यवसायी जगत में हलचल सी मच गई । जानकारी के अनुसार गुरूवार को दिनभर यह अफवाह आग की तरह फैली हुई थी कि सूरज टॉकिज को मुंबई के डी-मार्ट ग्रुप ने खरीद लिया है,और जल्द ही टॉकिज को व्यवसायिक कॉम्लेक्स में तब्दील किया जायेगा। इस मसले को लेकर खुलासा न्यूज ने सूरज टॉकिज के संचालक दीपक पारीक व रवि पारीक से बातचीत की तो उन्होंने इस खबर का खंडन किया। और कहा कि सूरज टॉकिज बीकानेर की शान है,इसकी बेचवानी को लेकर खबर महज झूठी अफवाह है। जल्द ही हम सूरज टॉकिज को नया लुक देगें।
