
बीकानेर / अचेत अवस्था में मिला युवक, पीबीएम में कराया भर्ती , अभी तक नहीं हुई पहचान






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ।आज रात्रि लगभग 09 बजे क़रीबन गोगा गेट इलाक़े के पास एक अचेत अवस्था में व्यक्ति मिला है । फ़िलहाल व्यक्ति को पी बी एम अस्पताल लाया गया है। युवक अचेत अवस्था में है कुछ भी बोल नही पा रहा है। युवक को इलाज हेतु भर्ती कर लिया गया है । मरीज की हालत नाजुक बनी हुई है। युवक के माथे पर तिलक लगा हुवा है । इसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इसकी पहचान कर परिजनों तक सूचना जल्द से जल्द प्रसारित करने में सहयोग करें।


