
बीकानेर से खबर- शराब ठेके के पास खड़े युवक को पीटा, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शराब के ठेके के पास खड़े युवक के साथ मारपीट करने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मुकदमा सोनगिरी कुआं हाल जस्सुसर गेट के अंदर बैंक के पीछे निवासी पवन कुमार सोनी पुत्र रघुवीर सोनी ने दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि वह 21 अप्रैल को पूगल फांटा के पास पुनम ठेके के पास खड़ा था। तभी दो मोटरसाइकिल व स्कूटी पर छह व्यक्ति आए। जिनके हाथ में लोहे की रॉड, लाठी व कांच की बोतले थी। जिनसे उसके साथ मारपीट की। इस मारपीट में उसके हाथ-पैर व सिर में चोटें आई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


